Maharajganj News: साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका
साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंकामुजुरी। पनियरा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बेनीगंज के ओड़वलिया टोले में मंगलवार सुबह अमेरिका (55) की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अमेरिका कुछ साल पहले साधु बनकर परिवार से अलग हो गए थे। इस समय वह अपने छोटे भाई के साथ रह रहे थे। उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, अमेरिका के छोटे भाई ने उनकी डेढ़ एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी। इसी संबंध में मंगलवार को पंचायत होनी थी। इससे पहले अमेरिका की मौत हो गई। परिजनों ने जहर देकर मरने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अमेरिका की पत्नी बिलारी देवी ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:41 IST
Maharajganj News: साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका #SaadhuKeeSandigdhParisthitiyonMeinMaut #HatyaKeeAashanka #SubahSamachar