Bareilly News: मोहरों की बिसात पर सेक्रेड हार्ट्स ओवरऑल चैंपियन
इंटरस्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गों में मो. अर्सलान, दिव्यजोत, अश्मित वर्मा ने मारी बाजी बरेली। नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल में चल रही दो दिवसीय इंटरस्कूल शतरंज प्रतियोगिता सेक्रेड हार्ट्स स्कूल ओवरऑल चैंपियनशिप रहा। मेजबान स्कूल द्वितीय और व्यास वर्ल्ड स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को चौथे और पांचवें राउंड के मुकाबले खेले गए। अंडर-11 वर्ग में सेक्रेड हार्ट्स के मो. अर्सलान प्रथम, जीआरएम डोहरा रोड के ऋषित गोयल द्वितीय व जीआरएम नैनीताल रोड शाखा के सक्षम अरोरा तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-14 में व्यास वर्ल्ड के दिव्यजोत गुंज्याल प्रथम, जीआरएम नैनीताल रोड के अनंत सक्सेना द्वितीय और सेक्रेड हार्ट्स के ऋषभ सक्सेना तृतीय रहे। अंडर-19 में व्यास वर्ल्ड के अश्मित वर्मा ने पहला, जिंगल बेल्स के दिव्यांश कुमार ने दूसरा और जीआरएम नैनीताल रोड के ओम रखेजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य और विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतिभागी विद्यालयों के खेल प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक त्रिजित अग्रवाल, प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत, जूनियर विंग की समन्वयक डॉ. विनीता सक्सेना व अन्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन सिया आनंद और सिद्धि सक्सेना ने किया। संवाद---शतरंज से सीख रहीं धैर्यशतरंज खिलाड़ी गरिमा गुप्ता (13) के अनुसार यह खेल दिमागी क्षमता को विकसित करता है। इसमें जीत के लिए बहुत धैर्य और एकाग्रता चाहिए। जिंदगी में भी सफल होने के लिए इनका होना जरूरी है। साथ ही, हर निर्णय की अपनी अहमियत होती है।तर्कशक्ति में इजाफा यश (12) ने बताया कि शतरंज खेलने से उनकी तर्कशक्ति में इजाफा हुआ है। अब उन्हें गणित और रीजनिंग के सवाल हल करने में आसानी होती है। पढ़ाई की तरह शतरंज में भी एकाग्रता की जरूरत होती है। अशांत मन से सही चाल चलना मुश्किल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:58 IST
Bareilly News: मोहरों की बिसात पर सेक्रेड हार्ट्स ओवरऑल चैंपियन #SacredHeartsOverallChampionOnTheChessboard #SubahSamachar