Sant Kabir Nagar News: बस डिपो के लिए परिवहन मंत्री से मिले सदर विधायक

बस डिपो के लिए परिवहन मंत्री से मिले सदर विधायकसिंचाई विभाग की जमीन अधिग्रहित करने का दिया सुझाव संतकबीरनगर। जनपद मुख्यालय खलीलाबाद में बस डिपो की स्थापना के लिए मंगलवार को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की। रोडवेज के लिए जमीन अधिग्रहण कराने की मांग की। उन्होंने परिवहन मंत्री को दिए पत्र में कहा कि सिंचाई विभाग की जमीन सरयू नगर कॉलोनी में उपलब्ध है। इस जमीन का अधिग्रहण रोडवेज बस डिपो के लिए किया जा सकता है। संतकबीरनगर जनपद का सृजन 1997 में हुआ था। इसके बाद से खलीलाबाद में बस डिपो की स्थापना की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक बस डिपो की स्थापना नहीं हो सकी है। सदर विधायक ने मंगलवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुलाकात की और रोडवेज बस डिपो की स्थापना की मांग की। उन्होंने परिवहन मंत्री को पत्र सौंपा और कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि सिंचाई विभाग की एक जमीन सरयू नहर कॉलोनी में है, जिसका अधिग्रहण कर वहां बस डिपो की स्थापना की जा सकती है। विधायक ने बताया कि परिवहन मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि बस डिपो की स्थापना होने से जिले के लोगों को बस पकड़ने के लिए मेंहदावल बाईपास पर खड़े होने से निजात मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: बस डिपो के लिए परिवहन मंत्री से मिले सदर विधायक #SadarMLAMetTransportMinisterForBusDepot #SubahSamachar