Una News: सदाशिव तलमेहड़ा ने जीता डोगरा क्रिकेट कप
फाइनल मैच में घंडावल को हराया, ट्रॉफी पर किया कब्जा खेलों में रुचि युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायक : अजय संवाद न्यूज एजेंसी जोल (ऊना)। डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट रौंनखर की ओर से गांव वही मैदान में आयोजित डोगरा क्रिकेट कप 2025 के फाइनल में ट्रॉफी पर सदाशिव तलमेहड़ा का कब्जा रहा। सदा शिव की टीम ने घंडावल की टीम को 7.1 ओवर में ऑलआउट कर 36 रन से विजयी रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह में राष्ट्रीय ह्यूमन राइट यूथ विंग के प्रदेश चेयरमैन अजय ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसमें चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र एवं कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के 32 टीमों ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय ठाकुर ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है। युवाओं को चाहिए कि वह अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बनें। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अजय ठाकुर की ओर से नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 32 टीमों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और चिंतपूर्णी क्षेत्र की टीम सदा शिव तलमेहडा को 11000 रुपये, ट्रॉफी और उपविजेता कुटलैहड की टीम घंडावल को 7100 रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में 23 खिलाड़ियों ने तीन लगातार छक्के लगाने पर ट्रस्ट की ओर से हर खिलाड़ी को 500 रुपये की धनराशि भेंट की। फाइनल मैच में हैट्रिक लगाने वाले सदाशिव टीम के खिलाड़ी मिट्ठू को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में फाइनल मैच में उपविजेता रही टीम के लगातार तीन छक्के लगाने वाले विशाल को नकद राशि देकर सम्मानित किया। अजय ठाकुर ने घंडावल टीम को अपनी ओर 2100 रुपये का इनाम भी दिया गया। सदाशिव की विजेता रही टीम को महालक्ष्मी इंडस्ट्री अंबेहड़ा के उद्योगपति एवं चिंतपूर्णी लोअर के भाजपा उपाध्यक्ष योगराज जोगी ने अपनी ओर से 2100 रुपये की धनराशि भेंट की। सबसे अनुशासन की टीम दियाड़ा को 1100 रुपये, नंगल खुर्द टीम के खिलाड़ी मनी को 500 रुपये, खेड़ा आनंदपुर साहिब की टीम को 500 रुपये धनराशि भेंट की। मैन ऑफ द सीरीज आशीष धीमान और मैन ऑफ द मोमेंट शबू रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:07 IST
Una News: सदाशिव तलमेहड़ा ने जीता डोगरा क्रिकेट कप #SadashivTalmehraWonTheDograCricketCup #SubahSamachar