Pahalgam Attack: बेशर्मी की इंतहा! नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में केक ले जाते हुए नजर आया कर्मचारी
भारत में पहलगाम हमले के बाद चारों ओर गम का माहौल है। मगर पाकिस्तान अपनी बेशर्मी से बाज नहीं आ रहा है। पहलगाम हमले को लेकर दुख के बीच नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में एक कर्मचारी केक ले जाता नजर आया। केक ले जाते कर्मचारी का वीडियो वायरल होने के बाद सवाल खड़े होने लगे। जब कर्मचारी से केक ले जाने का कारण पूछा गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। View this post on Instagram A post shared by Asian News International (@ani_trending) पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़े फैसले लेते हुए पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है। सरकार के फैसले के बाद गुरुवार सुबह पुलिस नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से बैरिकेड्स हटाने पहुंची थी। इस दौरान उच्चायोग का एक कर्मचारी केक ले जाते नजर आया। मीडिया ने जब कर्मचारी से केक ले जाने को लेकर सवाल किए तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। कर्मचारी से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान उच्चायोग में हमले का जश्न मन रहा है तो वह नीचे सिर करके केक लेकर उच्चायोग के अंदर चला गया। #WATCH | Visuals from outside the Pakistan High Commission in Delhi; Police remove barricades which were placed outside it pic.twitter.com/Fk9JDAM5eR — ANI (@ANI) April 24, 2025 ये भी पढ़ें:'हम अब कभी कश्मीर नहीं जाएंगे', पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे दंपति ने बताई खौफनाक आपबीती सीसीएस बैठक में लिए गए अहम फैसले पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति देने पर रोक लगा दी गई। भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं। ये भी पढ़ें:भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, शुरू किया मिसाइलों का परीक्षण, भारतीय एजेंसियां अलर्ट पर्यटकों पर आतंकी हमला, 26 की नृशंस हत्या जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 13:14 IST
Pahalgam Attack: बेशर्मी की इंतहा! नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में केक ले जाते हुए नजर आया कर्मचारी #IndiaNews #National #PahalgamTerrorAttack #PakistanHighCommission #Pahalgam #NationalNews #SubahSamachar