Saharanpur: हाईवे पर पशु कंकाल रख किया जाम लगाने का प्रयास, विपक्षी को फंसाने के लिए रची साजिश
सहारनपुर जनपद के सरसावा में विपक्षी को रंजिशन फंसाने के लिए पशुओं के कंकाल हाईवे पर रखकर कुछ युवकों ने जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस न जाम खुलवाते हुए एक युवक को कंकाल सहित पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ दो समुदायों में वैमनस्यता फैलाने तथा हाईवे जाम करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद सूचना मिली थी कि कुछ लोग अंबाला हाईवे की बोंसा पुलिया पर जाम लगाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की कुछ लोग मृत पशुओं के कंकाल सड़क पर रखकर वाहनों को रोक रहे हैं। पुलिस ने जाम खुलवाते हुए विशु सिंह कांबोज उर्फ शैंकी पुत्र जसवंत सिंह निवासी नुमाइश कैंप सहारनपुर को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चारों कंकाल उसके दोस्त टीपू कुरैशी ने दिए थे। उसने कहा था कि जब जाम लग जाएगा वह खुद मौके पर आएगा और जिसके साथ उसकी दुश्मनी चल रही है उनका नाम गोकशी में ले देगा। इसके एवज में टीपू ने सप्ताह भर पहले 50 हजार रुपये भी दिए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी का दो समुदायों के बीच वैमन्यस्ता फैलाने के आरोप सहित संबंधित धारा में चालान करते हुए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई अन्य मामले दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 18:57 IST
Saharanpur: हाईवे पर पशु कंकाल रख किया जाम लगाने का प्रयास, विपक्षी को फंसाने के लिए रची साजिश #CityStates #Saharanpur #SaharanpurNews #CityNews #UttarPradeshNews #SaharanpurCrimeNews #AnimalSkeleton #HighwayJam #UpNews #SubahSamachar