बहुत शातिर है योगेश: पागल होने का करता था नाटक, कई दिनों पहले ही लिख ली थी हत्याकांड की स्क्रिप्ट; हुए खुलासे
यूपी के सहारनपुर स्थित सांगाठेड़ा गांव में तीन बच्चों को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी बाप योगेश पिछले कई दिनों से साजिश रच रहा था। वह खुद को मानसिक रूप से बीमार दिखाने की भी कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों को बताया था कि वह सहारनपुर में किसी डॉक्टर के पास भी गया। जब उससे डॉक्टर का नाम पता पूछा गया तो वह इधर-उधर देखने लगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2025, 22:22 IST
बहुत शातिर है योगेश: पागल होने का करता था नाटक, कई दिनों पहले ही लिख ली थी हत्याकांड की स्क्रिप्ट; हुए खुलासे #CityStates #Saharanpur #Meerut #UttarPradesh #UpPolice #CrimeInUp #Murder #Bjp #SubahSamachar