Saharanpur: नोएडा गए दंपती के घर में लाखों की चोरी, नगदी-जेवर के साथ ये चीज भी ले गए शातिर बदमाश

कोतवाली देहात क्षेत्र की भगवती कॉलोनी में चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक पत्नी को लेकर नोएडा गए हुए थे। सुरेश कुमार गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि अपनी बीमार पत्नी संतोष देवी का इलाज कराने के लिए बेटे के पास नोएडा लेकर गए थे। इसी दौरान सात नवंबर की रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में रखे पूजा स्थल से चांदी की लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां, सिक्के, हार (लगभग पांच तौले), अंगूठी व सोने का हार (करीब पांच तौले), चांदी की पांच जोड़ी पायल (लगभग 25 तौले), सीसीटीवी डीवीआर व हार्ड डिस्क, टीवी का सेट-टॉप बॉक्स, एसी का स्टेबलाइजर, छह नई बेडशीट, कंबल चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी अगले दिन पड़ोसी ने फोन कर दी थी। सूचना मिलते ही वह नोएडा से लौटकर घर पहुंचे। सीसीटीवी की डीवीआर चोरी होने के कारण फुटेज नहीं मिल पाया है लेकिन पुलिस आसपास लगे कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur: नोएडा गए दंपती के घर में लाखों की चोरी, नगदी-जेवर के साथ ये चीज भी ले गए शातिर बदमाश #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #LakhsWorthOfGoodsStolenFromTheHouseOfACo #TheViciousCrooksTookThisItemAlongWithCash #SubahSamachar