आशा देवी हत्याकांड: पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपी दबोचे, वारदात में इस्तेमाल कैंची भी बरामद

सहारनपुर जनपद के थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने महिला की हत्या के दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों की तलाश कई दिनों से की जा रही थी। घरेलू विवाद से शुरू हुआ झगड़ा बना हत्या की वजह एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 30 नवंबर 2025 को सर्वेश निवासी नल्हेडा गुर्जर की पत्नी आशा देवी पर पंकज व उसके साथियों ने हमला किया था। गंभीर रूप से घायल आशा देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। यह भी पढ़ें:Meerut:हापुड़ अड्डा पर अतिक्रमण हटाने को लेकर आक्रोश, निगम टीम और व्यापारियों में नोकझोंक, एक की तबीयत बिगड़ी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 13:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आशा देवी हत्याकांड: पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपी दबोचे, वारदात में इस्तेमाल कैंची भी बरामद #CityStates #Meerut #SaharanpurMurder #आशादेवीहत्या #RamapurManiharanPolice #पंकजसतीशगिरफ्तार #MurderWeaponRecovered #SaharanpurCrimeNews #UpPoliceAction #महिलाहत्यामामला #SubahSamachar