Saharanpur: कोयो होटल में छापा, 20 युवक-युवतियां मिले, एक पहने थी स्कूल की यूनिफार्म, मगर पढ़ाई हो चुकी पूरी
नानौता में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे स्थित कोयो होटल में एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। इस दौरान होटल से 20 से अधिक युवक-युवतियां पकड़े गए। इनमें एक युवती स्कूल ड्रेस में थी। पुलिस ने युवक-युवतियों सहित संचालक व एक अन्य को हिरासत लेते हुए एंट्री रजिस्टर व कई दस्तावेज कब्जे में लिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 11:23 IST
Saharanpur: कोयो होटल में छापा, 20 युवक-युवतियां मिले, एक पहने थी स्कूल की यूनिफार्म, मगर पढ़ाई हो चुकी पूरी #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #RaidInKoyoHotel #20BoysAndGirlsFound #OneWasWearingSchoolUniform #ButHadCompletedStudies #SubahSamachar