Saharanpur: दारूल उलूम में महिला पत्रकारों पर बंदिश और पर्दे के पीछे बैठाने की अफवाह, प्रबंधन ने दिया ये बयान

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्ताकी के दारुल उलूम दौरे का कवरेज करने पहुंचीं कुछ महिला पत्रकारों पर बंदिश लगाने और पर्दे के पीछे बैठने की बात कहने को दारुल उलूम प्रशासन ने सिरे खारिज किया है। प्रबंधन का कहना है यह कोरी अफवाह है। बाहर से आईं महिला पत्रकारों को कवरेज करते साफ देखा गया है। दरअसल, विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्ताकी के दारुल उलूम के दौरे को कवरेज करने के लिए बाहर से कुछ महिला पत्रकार भी वहां पहुंची थीं। इस दौरान अफवाह फैली कि दारुल उलूम प्रशासन ने महिला पत्रकारों पर बंदिश लगाई है और उन्हें पर्दे के पीछे बैठने को कहा है। जब इस संबंध में दारुल उलूम प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने इस पर हैरत जताई। कहा कि उन्होंने इस तरह की कोई बंदिश नहीं लगाई है, यह महज कोरी अफवाह है। लाइब्रेरी और संस्था के मेहमानखाने में महिला पत्रकारों ने बिना रोकटोक कवरेज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur: दारूल उलूम में महिला पत्रकारों पर बंदिश और पर्दे के पीछे बैठाने की अफवाह, प्रबंधन ने दिया ये बयान #CityStates #Saharanpur #UttarPradesh #DarulUloomDeoband #UpNews #HindiNews #BreakingNews #RumorsOfRestrictionsOnWomenJournalistsInDar #DarulUloomGaveAStatement. #SubahSamachar