बेटियां बेटों से कम नहीं: ट्रक ड्राइवर की बेटी का यूपी अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन

बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं। सहारनपुर जनपद में ट्रक ड्राइवर की बेटी वंशिका सैनी का चयन यूपी अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। इस उपलब्धि पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों में खुशी है। एसडीसीए के अध्यक्ष अमर गुप्ता ने बताया के वंशिका दाएं हाथ की बल्लेबाज है। नकुड़ के पास एक छोटे से गांव हसनपुर निवासी ओमवीर सैनी की बेटी है, जो बहुत ही गरीब परिवार से है। उनके पिता ट्रक ड्राइवर है। वंशिका को क्रिकेट का जुनून बचपन से है, जिसके लिए वह रोज साइकिल से 10 किलोमीटर चल कर एकेडमी प्रैक्टिस करने आती है। उन्होंने बताया कि एसडीसीए चेयरमैन अकरम सैफी के निर्देशन में सहारनपुर का क्रिकेट नए आयाम छू रहा है। सहारनपुर के क्रिकेट खिलाड़ी उच्च स्तर पर लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। जिले में महिला क्रिकेट को लगातार प्रोत्साहित किया जाएगा। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:मेरठ में भाजपा नेता व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सहारनपुर में सड़क हादसे में एक की मौत इस कामयाबी पर एसडीसीए के पदाधिकारियों राजकुमार राजू, साजिद उमर, पुण्य गर्ग, सत्यम शर्मा, सैयद मशकूर, परविंदर सिंह, पाली कालड़ा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, अमित सेठी, राजीव गोयल, रणधीर, रविश, भावना तोमर, राजशेखर, सचिन गर्ग, सचिन आदि मौजूद रहे। यह भी पढ़ें:Meerut:नए साल पर किया हुड़दंग तो बरसेंगीं लाठियां, जश्न के नाम पर उत्पात मचाने वालों से निपटेगी पुलिस

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बेटियां बेटों से कम नहीं: ट्रक ड्राइवर की बेटी का यूपी अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन #CityStates #Saharanpur #Daughter #TruckDriver #UpUnder-15Women'sCricketTeam #SaharanpurNews #DaughterOfSaharanpur #SubahSamachar