Saharanpur: टक्कर लगने के बाद पलट गईं दो ई-रिक्शा, सब्जी लेने जा रही महिला की मौत, गंगोह में लगा जाम
गंगोह में दो ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई सवारी घायल हो गईं। हादसे के बाद सामने वाली ई-रिक्शा का चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगोह के गांव सांगाठेडा निवासी मीना (50) के मकान पर मंगलवार को लिंटर डालने का काम चल रहा था। मीना समेत सभी परिजन लिंटर डालने में हाथ बंटा रहे थे। ग्राम प्रधान तनवीर आलम ने बताया कि महिला सुबह ही मजदूरों के लिए खाना बनाने के लिए गंगोह मंडी से सब्जी सहित अन्य घरेलू सामान लेने के लिए ई-रिक्शा पर सवार होकर जा रही थी। गुडछाप्पर मार्ग के निकट अज्ञात वाहन की सामने से ई-रिक्शा से टक्कर हो जाने पर मीना की ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। मीना की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गंगोह-नानौता मार्ग पर राहगीरों की भीड़ लग गई और जाम भी लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाकर यातायात सुचारु कराया। महिला के शव को गंगोह सीएचसी भेजा। महिला की मौत की जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज के माध्यम से वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 10:26 IST
Saharanpur: टक्कर लगने के बाद पलट गईं दो ई-रिक्शा, सब्जी लेने जा रही महिला की मौत, गंगोह में लगा जाम #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #TwoE-rickshawsOverturnedAfterCollision #WomanGoingToBuyVegetablesDied #JamInGangoh #SubahSamachar
