Saharanpur: तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, ईद के त्योहार से पहले गांव सिरसली खुर्द हुई घटना
सहारनपुर जनपद के बड़गांव में ईद के त्योहार की शाम गांव सिरसली खुर्द स्थित तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। ईद के त्योहार की खुशियां गम में बदल गई।देर रात परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही दोनों मासूमों को सुपुर्देखाक कर दिया। जानकारी के अनुसार तहसील रामपुर मनिहारन के बड़गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिरसली खुर्द में रविवार शाम करीब छह बजे दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दो मासूम तालाब किनारे खेलने गये हुए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसलने के कारण तालाब में डूबने से मौत हो गई है। बताया गया है कि जब दोनों बच्चें काफी देर तक घर नहीं पहुंचे और किसी को नजर नहीं आए तो लोगों ने उनकी खोजबीन की, तब लोगों को मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि दोनों बच्चे गहरे तालाब की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। फिर दोनों की तलाश में ग्रामीणों की भीड़ तालाब किनारे पहुंची कुछ समय बाद दोनों के शव तालाब के गहरे पानी से बरामद हुए। यह भी पढ़ें:Eid-Ul-Fitar:वेस्ट UP में शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ी गई नमाज, अकीदतमंदों ने की अमन-चैन की दुआ, दिखा फलस्तीनी झंडा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:11 IST
Saharanpur: तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, ईद के त्योहार से पहले गांव सिरसली खुर्द हुई घटना #CityStates #Saharanpur #SaharanpurNews #UttarPradeshNews #CityNews #UpNews #SaharanpurCrimeNews #DeathOfTwoChildren #DeathDueToDrowningInAPond #SubahSamachar