Saharanpur: युवक की हत्या कर ढमोला नदी में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार, शव की तलाश में जुटे ग्रामीण और पुलिस

दो दिन से लापता शेखपुरा कदीम निवासी युवक की हत्या कर दी गई। तीन हत्यारोपियों ने शव को ढमोला नदी में फेंक दिया। पता चलने पर पुलिस ने ढमोला नदी में शव की तलाश शुरू कराई। अभी तक शव नहीं मिला है। मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। शेखपुरा कदीम निवासी अमजद (25) दो दिन से लापता था। परिजनों ने देहात कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तलाश शुरू की। तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। उनसे पता चला कि अमजद की हत्या कर शव को मल्हीपुर रोड से टपरी जाने वाले मार्ग पर ढमोला नदी में फेंक दिया है। इसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। गांव के लोगों की मदद से शव की तलाश शुरू की गई। पूर्वाह्नन 11 बजे तक अमजद का शव नहीं मिला था। तलाश जारी है। वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या क्यों और कैसे की, इसे लेकर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल शव को तलाशने में फोकस है। ये भी देखें अभिषेक हत्याकांड: दूसरे की पत्नी से संबंध बनाना पड़ा भारी, नाले में धकेलकर मार डाला, जीजा और साला गिरफ्तार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 08:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur: युवक की हत्या कर ढमोला नदी में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार, शव की तलाश में जुटे ग्रामीण और पुलिस #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #Murder #Hatya #YouthMurderedAndThrownIntoDhamolaRiver #ThreeAccusedArrested #VillagersAndPoliceEngagedInSearchOfBody #SubahSamachar