Bihar News: किस्मत का क्रूर मजाक! पिता की अर्थी को कंधा देने जा रहा था बेटा, रास्ते में बाइक सवार ने रौंदा

सहरसा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां किस्मत के क्रूर मजाक ने एक परिवार को दो दिनों में पूरी तरह उजाड़ दिया। पिता की मौत के बाद उनकी शवयात्रा में शामिल होकर अंतिम विदाई देने जा रहे बेटे की भी सड़क हादसे में जान चली गई। यह घटना सौर बाजार थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत के अर्रंहा वार्ड-04 की है। परिजनों के अनुसार, रामचलीतर साह (50) अपने पिता, 75 वर्षीय घूरण साह की रविवार रात करीब 10:30 बजे बीमारी से हुई मौत के बाद सोमवार सुबह निकली शवयात्रा में शामिल थे। गांव और समाज के लोग शव यात्रा को श्मशान घाट लेकर जा रहे थे, वहीं रामचलीतर साह भी पैदल अपने पिता को अंतिम विदाई देने जा रहे थे। श्मशान घाट से पहले, बैजनाथपुर–सोनबरसा मुख्य मार्ग पर घर से लगभग 700 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने रामचलीतर को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत रामचलीतर को सौर बाजार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल, सहरसा रेफर कर दिया गया। लेकिन सोमवार रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रामचलीतर तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और मजदूरी कर पूरे परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके चाचा अनिल कुमार के अनुसार, मृतक अपने पीछे चार बच्चे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं। परिवार में दो दिनों के भीतर दादा और पिता की मौत से कोहराम मचा हुआ है। पढे़ं;नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार घटना की पुष्टि करते हुए सौर बाजार थाना अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि अज्ञात बाइक की ठोकर से रामचलीतर साह की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अब अज्ञात बाइक सवार की तलाश में जुटी है। यह हादसा पूरे इलाके में गम और सदमे का माहौल छोड़ गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 09:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: किस्मत का क्रूर मजाक! पिता की अर्थी को कंधा देने जा रहा था बेटा, रास्ते में बाइक सवार ने रौंदा #CityStates #Kosi #Bihar #BiharNews #SubahSamachar