Husband Wife : तेज बहाव वाली नदी में कूदी पत्नी को बचाने के लिए कूदा पति; मार्च में ही हुई थी शादी
सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम एक साहसिक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। सत्तौर गांव निवासी भगवान शंकर शर्मा ने अपनी पत्नी की जान बचाकर मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार, भगवान शंकर अपनी 19 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी के साथ बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वे बलुआहा कोसी पुल पर पहुंचे, काजल ने अचानक बाइक रुकवाया और नदी में छलांग लगा दी। यह दृश्य देखकर पति घबराए जरूर, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तुरंत नदी में कूद पड़े और करीब एक किलोमीटर तक तेज बहाव में तैरकर पत्नी को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। पढ़ें:अनियंत्रित वाहन ने पांच को रौंदा, नानी और दो नातिन समेत चार की मौत; एक रेफर घटना की जानकारी मिलते ही महिषी थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार और अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि पति ने साहस और तत्परता नहीं दिखाई होती तो स्थिति भयावह हो सकती थी। भगवान शंकर की यह बहादुरी अब स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 08:13 IST
Husband Wife : तेज बहाव वाली नदी में कूदी पत्नी को बचाने के लिए कूदा पति; मार्च में ही हुई थी शादी #CityStates #Kosi #Bihar #BiharNews #SubahSamachar