साहिल-मुस्कान की दरिंदगी: कटे सिर और हाथों संग सोया प्रेमी, धड़ के साथ मुस्कान ने किया ये काम, पढ़ें खुलासा

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब जांच में सामने आया है कि सौरभ की हत्यारोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में बुधवार को दिल दहला देने वाले खुलासे हुए। हत्या करने के बाद साहिल ने 24 घंटे तक कटा सिर और कलाइयों से कटे हाथ अपने घर पर अपने कमरे में रखे, वहीं सोया। वहीं, सौरभ का धड़ मुस्कान के कमरे में बेड के बॉक्स में रहा और मुस्कान उसी बेड पर सोई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




साहिल-मुस्कान की दरिंदगी: कटे सिर और हाथों संग सोया प्रेमी, धड़ के साथ मुस्कान ने किया ये काम, पढ़ें खुलासा #CityStates #Meerut #UttarPradesh #SaurabhMurderCaseMeerut #MuskanRastogi #MeerutMurderCase #SubahSamachar