Una News: साहिल ने युवा महोत्सव में चमकाया अंब कॉलेज का नाम
नंदपुर(ऊना)। डिग्री कॉलेज संजौली में 4 से 7 नवंबर तक आयोजित हिमाचल प्रदेश युवा महोत्सव में अंब कॉलेज के छात्र साहिल पंडित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और लाइट वोकल (ग़ज़ल) गायन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। साहिल, डॉ. ऋषभ कालिया के मार्गदर्शन में संगीत की शिक्षा ले रहे हैं। वह लगातार दो वर्ष से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहले छात्र बने हैं। इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। साहिल पंडित ने कहा कि यह सफलता मेरे गुरुजनों और परिवार के आशीर्वाद का परिणाम है। मैं अब राष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल का नाम रोशन करने का प्रयास करूंगा। संगीत गुरु प्रो. परम हंस आहूजा ने कहा कि साहिल में संगीत के प्रति गहरी लग्न और साधना है। उसकी निरंतर मेहनत ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। साहिल के पिता राजेश शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे परिवार और अंब क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:16 IST
Una News: साहिल ने युवा महोत्सव में चमकाया अंब कॉलेज का नाम #SahilBroughtGloryToAmbCollegeInTheYouthFestival #SubahSamachar
