UP: बिल्ली, बीयर की बोतलें... पेंटिंग्स और सोशल मीडिया पर ऐसे स्टटेस; साहिल शुक्ला का कमरा उगलेगा हर राज!
साहिल बहुत शातिर है। वह व्हाट्सएप पर अक्सर बदमाशी वाले स्टेटस लगाना पसंद करता है। घर के प्रथम तल पर बने कमरे पर भी उसने गेट पर बड़ा पोस्टर लगा रखा है। इसमें लिखा है कि नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात अनुसार।यह पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा उसने दीवारों पर भगवान के पोस्टर भी लगा रखे हैं। वहीं, एक बिल्ली भी आरोपी ने पाल रखी है। साहिल के कमरे में कई सारी बीयर की बोतल भी पुलिस की टीम को रखी हुई मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 08:52 IST
UP: बिल्ली, बीयर की बोतलें... पेंटिंग्स और सोशल मीडिया पर ऐसे स्टटेस; साहिल शुक्ला का कमरा उगलेगा हर राज! #CityStates #Meerut #UttarPradesh #MeerutMurderCase #SaurabhMurderCaseMeerut #MuskanRastogi #CrimeNews #MeerutCrimeNews #SubahSamachar