Solan News: साई ने कसोल टीम को हराकर जीता कबड्डी का खिताब

बागा करोग में जय मां जालपा यूथ क्लब ने किया अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीदाड़लाघाट (सोलन)। ग्राम पंचायत बागा करोग में जय मां जालपा यूथ क्लब बागा ने एक दिवसीय ओपन और अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। नशामुक्ति विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 12 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पंचायत प्रधान सुरेंद्रा पंवर उपस्थित रहे। जबकि विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी चौहान कृष्णा, नगीन ठाकुर, हरि राम ठाकुर, मस्त राम ठाकुर ने शिरकत की। पंचायत प्रधान सुरेंद्रा पंवर ने कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी और आशा जताई कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कसोल टीम और साई टीम के बीच हुआ। इसमें साई टीम ने जीत हासिल की। विजेता साई टीम को 9,100 रुपये और उपविजेता कसोल टीम को 5,100 रुपये की राशि के साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अंडर-17 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जुखाला टीम और अर्की टीम के बीच हुआ, जिसमें अर्की टीम ने जीत हासिल की। विजेता अर्की टीम को 4,100 रुपये और उपविजेता जुखाला टीम को 3,100 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: साई ने कसोल टीम को हराकर जीता कबड्डी का खिताब #SaiWonTheKabaddiTitleByDefeatingKasolTeam #SubahSamachar