Etawah News: सैफई क्लब, इंडियन स्पोट्र्स और यंग स्टार जीनियस में जीते मैच

इटावा। जीआईसी मैदान पर चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला सैफई क्रिकेट क्लब और ससेक्स क्लब के बीच खेला गया। इसमें सैफई की टीम नौ विकेट से विजयी रही। मैच में सैफई क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ससेक्स ने 14 ओवर में 107 रन बनाए। जवाब में सैफई क्रिकेट क्लब ने छह ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सैफई क्लब की ओर सेे राहुल यादव ने 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।दूसरा मैच लायंस क्लब और इंडियन स्पोर्ट के मध्य खेला गया। लायंस क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। टीम ने 14 ओवर में 108 रन बनाए। सोहेल ने 46 रन बनाए। इंडियन स्पोर्ट की ओर से शिवम ने 5 विकेट लिए। 109 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी इंडियन स्पोर्ट्स क्लब ने 10 ओवर में विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सिद्धांत ने 52 व अनुज ने 33 रन बनाए। लायंस की ओर से मोहित ने दो विकेट लिए। तीसरा मैच यंग स्टार वारियर्स और टीचर्स के मध्य खेला गया। टीचर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 15 ओवर में 88 रन बनाए। गौरव पाठक ने 20 व रोहित ने 37 रन बनाए। यंग स्टार क्लब ने 9 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यंग स्टार की ओर से ओर से अवसाद और सिद्धार्थ ने 32-32 रन बनाए। अंपायरिंग राहुल और संचित ने व स्कोरिंग अर्पित ने की। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवप्रताप राजपूत, टूर्नामेंट संयोजक सर्वेश चौहान, शशांक पाठक टिंकू भदौरिया, अकरम खान आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah News: सैफई क्लब, इंडियन स्पोट्र्स और यंग स्टार जीनियस में जीते मैच #EtawaSaifaiClubCricket #SubahSamachar