Varanasi: अस्सी घाट फिर बना अखाड़ा, नाविकों और पर्यटकों में मारपीट, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
वाराणसी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक अस्सी घाट पर आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रहीं है। शुक्रवार को अस्सी घाट पर पर्यटकों के साथ नाविकों की कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। करीब आधे घंटे तक बवाल चला। आरोप है कि इस दौरान पुलिस मूकदर्शकबनी रही। मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।मारपीट का यह मामला अभी पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। इससे पहले बीते बुधवार को टीका-चंदन लगाने को लेकर पर्यटकों और पंडों में मारपीट हुई थी। वहीं पिछले हफ्ते भी इसी घाट पर सामान बेचने वालों में मारपीट हुई थी। बच्चों के विवाद के बाद बड़े आमने-सामने आ गए थे। जमकर लात-घूसों चले थे। हालांकि क्षेत्रीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर शुक्रवार दोपहर किसी बात को लेकर नाविकों की पर्यटकों के एक दल से कहासुनी हो गई। घाट पर करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से बहसबाजी हुई। फिर डुमरांव बाग मोड़ पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 18:58 IST
Varanasi: अस्सी घाट फिर बना अखाड़ा, नाविकों और पर्यटकों में मारपीट, पुलिस बनी रही मूकदर्शक #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiHindiNews #AssiGhat #SubahSamachar