Nehwal on Sindhu: 'उन्हें समझदारी से टूर्नामेंट चुनने होंगे', पीवी सिंधू को साइना नेहवाल की सलाह
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का मानना है कि पीवी सिंधू को अब टूर्नामेंट चुनने में समझदारी दिखानी होगी। जैसे-जैसे सिंधू 30 की उम्र में पहुंच रही हैं, लगातार हर टूर्नामेंट खेलने का दबाव उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। साइना ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि एक निश्चित उम्र के बाद आप अच्छा नहीं कर सकते। यह निश्चित रूप से संभव है, लेकिन आपको उन टूर्नामेंटों पर ध्यान देना होगा जिनमें आप अच्छा करना चाहते हैं।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 10:29 IST
Nehwal on Sindhu: 'उन्हें समझदारी से टूर्नामेंट चुनने होंगे', पीवी सिंधू को साइना नेहवाल की सलाह #Badminton #International #PvSindhuNews #SainaNehwalStatement #BadmintonIndia #SindhuTournamentSchedule #SindhuComeback2025 #WorldChampionships2025 #AsianChampionships2025 #PvSindhuRanking #SubahSamachar