Sainik School Jobs: यूपी के सैनिक स्कूल में पीजीटी, टीजीटी और नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी; इस तारीख तक करें आवेदन

Amethi Sainik School Recruitment 2025: अगर आप सरकारी स्कूल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित सैनिक स्कूल में शानदार अवसर आपका इंतजार कर रहा है। यहां पीजीटी, टीजीटी और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती की प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन है और आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/क्लास डेमो और इंटरव्यू शामिल हैं। पदों का विवरण पद का नाम रिक्तियों का प्रकार पद संख्या पीजीटी (कंप्यूटर विज्ञान) नियमित 01 पीजीटी (रसायन विज्ञान) नियमित 01 पीजीटी (जीव विज्ञान) नियमित 01 टीजीटी (अंग्रेजी) अस्थायी 01 टीजीटी (हिंदी) अस्थायी 01 कार्यालय अधीक्षक (OS) नियमित 01 उच्च श्रेणी लिपिक (UDC) नियमित 01 निम्न श्रेणी लिपिक (LDC) नियमित 01 PEM/PTI-सह-मैट्रन (महिला) अनुबंधित 01

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sainik School Jobs: यूपी के सैनिक स्कूल में पीजीटी, टीजीटी और नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी; इस तारीख तक करें आवेदन #GovernmentJobs #National #SainikSchoolBharti2025 #AmethiSainikSchool #SubahSamachar