Kullu News: सैंज मेला... पुरुषों ने चोला-टोपी पहन तलवारों के साथ किया नृत्य

सैंज/न्यूली (कुल्लू)। जिला कुल्लू की सैंज घाटी में देवता लक्ष्मी नारायण के सम्मान में चल रहे जिला स्तरीय सैंज मेले में बुधवार को एक शानदार फैशन शो का आयोजन किया गया। मेले के चौथे दिन कुल्लवी परंपरा के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में रैंप पर जलवा दिखाया। महिलाएं कुल्लवी पट्टू, धाटू और चंद्रहार पहनकर मंच पर उतरीं और इस आयोजन के माध्यम से परंपराओं को संजोने का संदेश दिया। वहीं, पुरुषों ने भी कुल्लवी चोला-टोपी पहनकर तलवारबाजी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पारंपरिक परिधानों में तलवारबाजी ने मेले में खास आकर्षण पैदा किया, जिसे बच्चों और बुजुर्गों से लेकर सभी ने पसंद किया।इस बीच देवता लक्ष्मी नारायण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो सैंज और जिले के अन्य क्षेत्रों से आए थे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। चौथी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं, स्टार कलाकार लोकगायक रमेश ठाकुर ने अपने शानदार गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: सैंज मेला... पुरुषों ने चोला-टोपी पहन तलवारों के साथ किया नृत्य #KulluNews #KulluManaliNews #KulluTodayNews #SubahSamachar