Solan News: सोलन में कल मनाया जाएगा संत छोटूराम का जन्मदिन

संवाद न्यूज एजेंसीसोलन। अंतरराष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता स्वामी ओंकारानंद सरस्वती ने बताया कि निर्मल अखाड़ा के संत छोटूराम का जन्मदिन 6 मई को सोलन में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह सोलन के बड़ोग स्थित निर्मल सुख मंदिर आश्रम में संत छोटूराम से मिले। संत छोटू महाराज की दीक्षाभूमि निर्मल आश्रम ऋषिकेश रही है। उनका जन्म 6 मई 1954 को पंजाब के जालंधर शहर में हुआ था। इस बार उनका 71वां जन्मदिन मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें हरिद्वार एवं ऋषिकेश के कई संत महंत पधार रहे हैं। स्वामी ओंकारानंद सरस्वती भी उनके विशेष आमंत्रण पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब से काफी संख्या में भक्तगण भी यहां पहुंचेंगे। निर्मल सुख मंदिर में स्वामी ओंकारानंद सरस्वती ने एक गुलाब का बुके भेंट कर उनका सम्मान किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: सोलन में कल मनाया जाएगा संत छोटूराम का जन्मदिन #SaintChhotuRam'sBirthdayWillBeCelebratedInSolanTomorrow #SubahSamachar