UP: USCIRF की रिपोर्ट पर भड़के संत, बोले- भारत की एकता और अखंडता पर प्रश्नचिह्न न उठाए अमेरिका

UP News: अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने भारत को लेकर अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएसआईसीआरएफ) की जारी रिपोर्ट की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस रिपोर्ट को भारत की समावेशी सांस्कृतिक विरासत, उसकी संप्रभुता और भारतीयों के संवैधानिक गारंटी का घोर अपमान बताया। कहा कि श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाकर भारत में अस्थिरता फैलाने के प्रयास शुरू हो गए। यह रिपोर्ट भी उसी का हिस्सा है। यूएसआईसीआरएफ के रिपोर्ट में साफ है कि कुछ विदेशी संस्थान अब खुलकर भारत के विरुद्ध खड़े होने लगे हैं। कभी उनके वित्त विभाग के सलाहकार भारत में ब्राह्मणों के वर्चस्व की थ्योरी फैलाते हैं, तो कभी उनकी एजेंसियां अल्पसंख्यकों पर तथाकथित अत्याचारों की मनगढ़ंत कहानियों की फाइलें जारी कर देती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: USCIRF की रिपोर्ट पर भड़के संत, बोले- भारत की एकता और अखंडता पर प्रश्नचिह्न न उठाए अमेरिका #CityStates #Varanasi #UnitedStatesCommissionOnInternationalReligiou #SantSamiti #VaranasiNews #SubahSamachar