Sakat Chauth 2023: सकट चौथ व्रत के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल
Sakat Chauth 2023: संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखा जाने वाला सकट चौथ का व्रत 10 जनवरी 2023, मंगलवार को है। हर वर्ष ये पर्व माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है। सकट व्रत को संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट और माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस व्रत में महिलाएं दिन भर व्रत रखती हैं और शाम के समय भगवान गणेश की पूजा करती हैं। इसके बाद चंद्रमा के दर्शन कर अर्घ्य देते हुए व्रत का पारण करती हैं। इस व्रत को करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। कहा जाता है कि इस व्रत के दौरान मांगी जाने वाली सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं। हालांकि इस व्रत के दौरान कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। आइए जानते हैं इस दिन किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 10:42 IST
Sakat Chauth 2023: सकट चौथ व्रत के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल #Religion #National #SubahSamachar