Sakat Chauth 2023 Live Updates: सकट चौथ आज, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

Sakat Chauth Moonrise Timing Puja Vidhi, Vrat Katha, Shubh Muhurat:हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर तिथि किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित होती है। चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित होती है। आज यानी 10 जनवरी को संकष्टी चतुर्थी की तिथि है। हिंदू धर्म में हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि संकष्टी चतुर्थी आती है और इस दिन व्रत रखा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ, तिलकुट चतुर्थी, तिल चतुर्थी,वक्रतुंड चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। सकट चौथ पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस त्योहार में महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखते हुए संतान की लंबी उम्र और सुखमय जीवन की कामना के लिए भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करती हैं। आज आपके शहर में कब निकलेगा सकट चौथ का चांद सकट चौथ पर भगवान गणेश की पूजा-आराधना करने के बाद शाम को चांद के दर्शन करते हुए अर्घ्य देकर सकट चौथ व्रत का पारण किया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज शाम को देश में चांद निकलने का समय रात को 08 बजकर 45 मिनट के बाद निकलेगा। देश के अलग-अलग शहरों में चांद के निकलने के समय को थोड़ा अंतर रहेगा। शहर चांद निकलने का समय दिल्ली 20:41 लखनऊ 20:27 वाराणसी 20:22 गाजियाबाद 20:40 बरेली 20:32 प्रयागराज 20:26 कानपुर 20:30 आगरा 20:37 मेरठ 20:40 पटना 20:11 रांची 20:31 भागलपुर 20:23 मधुबनी 20:25 गया 20:31 गुरुग्राम 21:01 फरीदाबाद 21:00 सिरसा 21:08 जांलधर 21:04 चंडीगढ़ 20:38 अमृतसर 21:06 इंदौर 20:55 भोपाल 20:48 ग्वालियर 20:40

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sakat Chauth 2023 Live Updates: सकट चौथ आज, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय #Festivals #SakatChauth2023 #SubahSamachar