Salary Hike: भारतीय कंपनियां कर सकती है औसत 9.8 फीसदी इजाफा, 2022 के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी
भारतीय कंपनियां इस साल वेतन में औसत 9.8 फीसदी इजाफा कर सकती हैं। 2022 के 9.4 फीसदी की तुलना में यह मामूली ज्यादा है। हालांकि, प्रतिभावान कर्मचारियों के लिए इससे ज्यादा की भी बढ़त हो सकती है। कुल 818 कंपनियों के बीच यह सर्वे किया गया है। कोरोना से प्रभावित 2020 में वेतन वृद्धि 6.8 फीसदी से भी कम थी। सर्वेक्षण में लाइफ साइंस और स्वास्थ्य देखभाल और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में क्रमशः 10.2% और 10.4% की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। एजेंसी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 05:56 IST
Salary Hike: भारतीय कंपनियां कर सकती है औसत 9.8 फीसदी इजाफा, 2022 के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी #BusinessDiary #National #SalaryHike #IndianCompanies #Jobs #LayOffs #ItIndustry #SubahSamachar