Bareilly News: मरीजों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट में खामी पर 20 सीएचओ का वेतन रोका
शासन स्तर से समीक्षा में बरेली को मिली थी 74वीं रैंक, सीएमओ ने की कार्रवाईबरेली। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मरीजों की स्क्रीनिंग, जन आरोग्य समिति की बैठक, वेलनेस सत्रों के आयोजन में लापरवाही बरत रहे 20 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) पर कार्रवाई की गई है। सीएमओ ने स्थिति में सुधार होने तक इनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।पिछले दिनों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर स्वास्थ्य सेवा की समीक्षा शासन स्तर से हुई थी। विभिन्न मानकों पर केंद्र की स्थिति लचर मिली। बेहद खराब स्थिति मिलने पर प्रदेश के 75 जिलों में 74वें पायदान पर बरेली दर्ज हुआ। जारी रिपोर्ट पर डीएम अविनाश सिंह ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को सीएचओ की कार्यशैली में सुधार, नियमित निगरानी और लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएमओ ने लापरवाह सीएचओ से जवाब तलब किया। आरोग्य मंदिरों और ई-संजीवनी ओपीडी में मरीजों की जांच आभा आईडी से करने के निर्देश दिए। ताकि स्क्रीनिंग बढ़े।सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि निर्देशानुसार शाम को अपडेट स्क्रीनिंग और अन्य मानकों पर सीएचओ का इनपुट लिया जा रहा है। बिना अनुमति अवकाश लेने या काम में ढिलाई करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 03:03 IST
Bareilly News: मरीजों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट में खामी पर 20 सीएचओ का वेतन रोका #SalaryOf20CHOsStoppedDueToFlawInScreeningReportOfPatients #SubahSamachar
