Amroha News: एसआईआर में लापरवाही पर 78 सहायकों का वेतन रोका

हसनपुर। एसआईआर कार्य में लगातार लापरवाही बरतने पर एसडीएम पुष्करनाथ चौधरी ने बीएलओ के कार्य में लगाए गए 78 सहायकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए है। साथ ही 10 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम ने बताया कि एसआईआर का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बीएलओ की सहायता के लिए रोजगार सेवक, राशन डीलर व पंचायत सहायक के साथ संबंधित गांव के परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को बीएलओ की सहायता के लिए लगाया गया था लेकिन निरीक्षण किया गया तो उसमें 50 से अधिक सहायक बीएलओ के पास नहीं मिले और उनके द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की जा रही। ऐसे सहायकों को चिह्नित करते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी ने गांव गंगवार में बूथ पर बैठकर बीएलओ के साथ एसआईआर के गणना पत्र भरे और ग्रामीणों को जागरूक किया कि हर व्यक्ति को गणना पत्र भरना जरूरी है। इस मौके पर बीएलओ रोजगार सेवक सुलेमान, पंचायत सहायक शहबाज चौधरी पूर्व ग्राम प्रधान परवेज आलम उर्फ गुड्डू आदि मौजूद रहे। उधर, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य चंद्रपाल खड़गवंशी ने अपने अपना एसआईआर गणना पत्र भरकर बीएलओ के पास जाम किया और लोगों से अपील की कि सभी अपना गणना पत्र भरकर जमा करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: एसआईआर में लापरवाही पर 78 सहायकों का वेतन रोका #SalaryOf78AssistantsWithheldForNegligenceInSIR #SubahSamachar