Chandigarh-Haryana News: सरसों, चना और गेहूं के बीज की बिक्री शुरू, सरपंच-नंबरदार का सत्यापन जरूरी

-हरियाणा बीज विकास निगम ने बिक्री सेंटरों पर बीज भेजाअमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। हरियाणा बीज विकास निगम की तरफ से तैयार उपचारित बीज की बिक्री होने लगी है। प्रदेश के 80 क्रय केंद्रों पर सब्सिडी पर बीज बिक्री का कार्य हो रहा है। बिक्री केंद्रों पर चना, सरसों और गेहूं का उपचारित बीज उपलब्ध है। चना और गेहूं के बीज पर सब्सिडी है। बीज पाने के लिए सरपंच-नंबरदार का सत्यापन अनिवार्य है।निगम के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश में 2.70 लाख क्विंटल गेहूं का बीज तैयार कराया गया है। बिक्री केंद्रों करीब 60 हजार क्विंटल गेहूं के बीज की बिक्री हो चुकी है और 40 किग्रा की पैकिंग में गेहूं का बीज है। 430 रुपये के अनुदान के साथ कुल 1200 रुपये प्रति बोरी (40 किग्रा) के हिसाब से गेहूं का बीज उपलब्ध है। चने की बात करें तो 2200 क्विंटल बीज तैयार कराया गया है और 320 क्विंटल बीज की बिक्री भी हो चुकी है। चने के बीज को 16 किग्रा के बैग में पैक किया जाता है। प्रति बैग 960 रुपये सब्सिडी के साथ चने का बीज उपलब्ध है। सरसों का बीज 2 किग्रा की पैकिंग में उपलब्ध है। 2 किग्रा सरसों का बीज 250 रुपये में उपलब्ध है। निगम की तरफ से 1983 क्विंटल बीज तैयार कराया गया है जिसमें से सरसों के बीज की 700 क्विंटल की बिक्री हो चुकी है। निगम के निदेशक राजनारायण काैशिक इसकी स्वयं निगरानी रख रहे हैं और अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि किसानों को योजना का लाभ पाने में कोई दिक्कत न आए।बीज खरीदने के लिए आधार कार्ड भी साथ ले जाना होगाबीज खरीदने के लिए खरीद केंद्रों पर पहुंचकर आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके अलावा किसान उसी जिले का होना चाहिए। सरपंच या नंबरदार की तरफ से आधार कार्ड की फोटो काॅपी पर बीज लेने के लिए सत्यापन कराना होगा। हरियाणा बीज विकास निगम की तरफ से बिक्री केंद्रों पर यदि कर्मचारी चाहें तो मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण की भी जानकारी ले सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: सरसों, चना और गेहूं के बीज की बिक्री शुरू, सरपंच-नंबरदार का सत्यापन जरूरी #SaleOfMustard #GramAndWheatSeedsBegins #VerificationBySarpanchAndNumberdarRequired #AgricultureNews #HaryanaNews #SubahSamachar