Jammu News: मेले में छह लाख के उत्पादों की बिक्री
जम्मू। शहर के गुलशन ग्राउंड में लगे दिव्य कला मेले स्टॉल लगान वाले दिव्यांगजनों का उत्साह देखते ही बन रहा है। ग्राहकों की बढ़ती संख्या से सभी के चेहरे खिले हैं। अब तक छह लाख रुपये के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। आयोजक अरुण कुमार ने बताया कि पहले दिन 2000 लोग मेले में आए थे। लगातार ये संख्या बढ़ती जा रही है। मेले में किफायती दाम पर अचार, शॉल-स्वेटर, सूट, सदरी समेत कई उत्पाद हैं। इसके अलावा हाथ से बने बैग, नमकीन, बिस्किट भी खूब बिक रहे हैं। मेला 24 फरवरी तक लगा रहेगा। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 03:05 IST
Read More:
Sale of products worth six lakhs in the fair
Jammu News: मेले में छह लाख के उत्पादों की बिक्री #SaleOfProductsWorthSixLakhsInTheFair #SubahSamachar