UP: फिरोजाबाद में हाईवे पर भीषण हादसा...आगरा सेल टैक्स अफसर अमित प्रताप की मौत, पांच घायल

फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर हाईवे पर घुनपई के पास शुक्रवार देर रात ट्रैक्टर और ट्रक की भीषण भिड़ंत में चपेट में आने से आगरा में तैनात सेल टैक्स पर्यवेक्षक अतुल प्रताप सिंह चौहान की मौत हो गई। वहीं, ट्रक में सवार चार लोग और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। अमित प्रताप सिंह चौहान (48) निवासी दीवानी के पीछे, सिद्धार्थ अपार्टमेंट, आगरा मूलरूप से एटा के सिरसाटिपो के रहने वाले थे। वर्तमान में बतौर सेल टैक्स पर्यवेक्षक उनकी तैनाती आगरा में थी। उनके एक सगे भाई विश्व प्रताप सिंह, आगरा में ही एडीआईओएस पद पर तैनात हैं और पत्नी योगिता सिंह माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका हैं। पुलिस के अनुसार अमित प्रताप सिंह, मैनपुरी में पेट्रोल पंप खोल रहे थे। वह अपने साथी अजय यादव के साथ पेट्रोल पंप पर ही गए थे। देर रात को वहां से लौटते समय घुनपई के पास कार को खड़ी कर लघुशंका करने लगी। तभी ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रक में भिड़ंत हो गई। तभी अमित इन वाहनों की चपेट में आ गए। मौके पर ही अमित ने दम तोड़ दिया। जबकि ट्रक में सवार भोला निवासी रामबाग, आगरा, योगेंद्र निवासी अडूपुर, मैनपुरी, नीतू सिंह, इकबाल निवासी नीमका, होडल, पलवल और ट्रैक्टर में सवार अनिल निवासी सैलई, रामगढ़ घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। देर रात ही अमित के परिजन रोते-बिलखते हुए पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। हादसे बाद हाईवे जाम, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। ट्रैक्टर ट्राली से ईंट फैल गईं। इधर, ट्रक सड़क किनारे जा पलटा। पुलिस ने तत्काल हाइड्रा और जेसीबी बुलाई। इनकी मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाने के बाद यातायात सुचारू किया गया। अमित के पास मिले गहने, रुपये, पुलिस ने किए सुरक्षित मृतक अमित के पास से चार सोने की अंगूठी, एक चैन, एक घड़ी और 1900 रुपये बरामद हुए हैं। इनको पुलिस ने सुरक्षित किया। सीओ शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया के अनुसार पुलिस ने मृतक अमित के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। भिड़ंत के कारण ट्रैक्टर से गिरी ईंटों की वजह से हाईवे पर जाम लगा। कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: फिरोजाबाद में हाईवे पर भीषण हादसा...आगरा सेल टैक्स अफसर अमित प्रताप की मौत, पांच घायल #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #FirozabadAccident #HighwayCrash #SalesTaxOfficerDeath #TruckTractorCollision #AgraNews #RoadAccidentIndia #फिरोजाबादहादसा #हाईवेएक्सीडेंट #सेलटैक्सपर्यवेक्षकमौत #ट्रक-ट्रैक्टरभिड़ंत #SubahSamachar