Karnal News: कपड़े के शोरूम में चोरी करने के आरोपी सेल्समैन को किया काबू
पानीपत। जीटी रोड स्थित कपड़े के शोरूम में कपड़े चोरी करने के आरोपी सेल्समैन अर्णव सचदेवा को किशनपुरा चौकी पुलिस ने रविवार की शाम चौटाला रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यूपी के सहारनपुर शहर के न्यू माधो नगर कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से 10 शर्ट, दो पेंट, छह लोवर, 10 पैकेट जुराब बरामद की। आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। थाना सेक्टर-29 प्रभारी सुभाष ने बताया कि कैथल के खनौदा गांव निवासी पवन ने 14 दिसंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि वह जीटी रोड स्थित एक शोरूम पर मैनेजर है। 13 व 14 दिसंबर को शोरूम का ऑडिट किया गया। जिसमें पता चला कि शोरूम के स्टोर से लिवाइस, यूएस पोलो, पुमा, ऑक्टेव, न्यूमेरिनो, मुफ्ती ब्रांड के कपड़े गायब हैं। स्टाफ से पूछताछ करने पर एक कर्मचारी ने बताया कि शोरूम पर सेल्समैन तैनात अर्णव सचदेवा निवासी नुमाइश कैंप न्यू माधो नगर सहारनपुर यूपी ऑडिट से एक दिन पहले स्टोर रूम में लगी डीवीआर लेकर भाग गया। उसने अर्णव से गायब सामान व डीवीआर बारे पूछा और स्टोर पर आने के लिए कहा। लेकिन वह न तो शोरूम पर आया और न ही कोई जवाब दिया। आरोप है कि वह ड्यूटी से घर जाते समय चोरी करता था। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 06:03 IST
Karnal News: कपड़े के शोरूम में चोरी करने के आरोपी सेल्समैन को किया काबू #SalesmanArrestedForTheftInClothingShowroom #SubahSamachar
