Rohtak News: सेल्समैन हत्याकांड ... तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

रोहतक। काहनौर गांव में शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन निहाल सिंह की हत्या के तीन आरोपियों को अदालत में पेश किया। यहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रिमांड पर पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि निहाल को बाबू ने ही चाकू मारकर हत्या की थी। अब पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।कलानौर थानाप्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि काहनौर के निहाल सिंह अपने पिता की इकलौती संतान थे। वह शराब की दुकान पर बतौर सेल्समैन काम करता था। सोमवार रात को गांव में ही शराब पीने के दौरान बाबू, रवि, सुखवीर और दीपक ने विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने काहनौर निवासी रवि, सुखवीर और दीपक को गिरफ्तार करके अदालत से उनको तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। लेकिन तीनों ही हत्यारोपियों ने बताया कि चाकू से हमला बाबू ने किया था और उसी से निहाल सिंह की मौत हुई थी। जब तक वह समझ पाते तब तक बाबू ने कई वार निहाल सिंह पर कर दिए थे। अब पुलिस ने रिमांड पूरी होने के बाद उनको अदालत के समक्ष पेश किया और वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाप्रभारी ने बताया कि अब फरार और मुख्य आरोपी बाबू की गिरफ्तारी की जाएगी और उसी से चाकू बरामद किया जाएगा। -------------शराब पीने के दौरान हुआ था विवादपुलिस ने बताया कि रात में शराब पीने के दौरान निहाल सिंह और बाबू आदि के बीच विवाद हुआ था। इसमें बाबू ने उसे कमरे से बाहर कर दिया था और निहाल ने उसे गाली दे दी थी। इसके बाद बाबू ने चाकू से हमला कर दिया था। घटना के दौरान रवि, सुखवीर और दीपक आदि भी मौजूद थे। सभी मौके से फरार हो गए थे और पुलिस को सूचना नहीं दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2024, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rohtak News



Rohtak News: सेल्समैन हत्याकांड ... तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा #RohtakNews #SubahSamachar