Kohli vs Babar: कोहली-बाबर में बेहतर कौन? पूर्व PAK क्रिकेटर बोले- यह अकरम और शाहीन अफरीदी की तुलना करने जैसा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी ने दो-दो पुरस्कारों से नवाजा है। उन्हें साल 2022 के लिए मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। बाबर ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था और तीनों फॉर्मेट मिलाकर करीब 2600 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई बल्लेबाज पिछले साल दो हजार से भी ज्यादा रन नहीं बना सका था। बाबर ने पाकिस्तान को एशिया कप और टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा नौ वनडे मैचों में आठ 50+ स्कोर बनाए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 19:07 IST
Kohli vs Babar: कोहली-बाबर में बेहतर कौन? पूर्व PAK क्रिकेटर बोले- यह अकरम और शाहीन अफरीदी की तुलना करने जैसा #CricketNews #International #SalmanButt #ViratKohli #BabarAzam #Comparisons #It'sLikeComparing #WasimAkram #ShaheenAfridi #SubahSamachar