सावधानी बेहतर है… , सोहेल खान ने बाइक चलाने वालों से की हेलमेट पहनने की अपील; ट्रैफिक अफसरों से मांगी माफी
निर्माता-निर्देशक और अभिनेता सोहेल खान ने लोगों से बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने की अपील की है। इस दौरान एक्टर ने लोगों से माफी भी मांगी है। सोहेल ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो खुद बिना हेलमटे के बाइक चला रहे हैं। लेकिन उन्होंने लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की है। साथ ही अपने हेलमेट न पहनने की वजह भी बताई है। सोहेल ने बताया इसलिए नहीं पहनते हेलमेट एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बाइक चलाते हुए एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सोहेल खुद हेलमेट नहीं पहने हैं। लेकिन उन्होंने कैप्शन में लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की है। फोटो के साथ शेयर किए गए अपने लंबे कैप्शन में सोहेल ने लिखा, मैं सभी बाइक राइडर्स से अनुरोध करता हूं कि कृपया हेलमेट पहनें। मुझे बंद जगहों से डर लगता है इसलिए मैं कभी-कभी हेलमेट नहीं पहनता, लेकिन यह हेलमेट न पहनने का कोई बहाना नहीं है। बचपन से ही राइडिंग मेरा जुनून रहा है। इसकी शुरुआत बीएमएक्स साइकिल से हुई और अब मैं बाइक चलाता हूं। View this post on Instagram A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial) मैं माफी चाहता हूं अपने कैप्शन में एक्टर ने आगे कहा, मैं जोखिम कम करने के लिए अक्सर देर रात को बाइक चलाता हूं, जब ट्रैफिक कम होता है और वो भी धीमी गति से और मेरी कार मेरे पीछे चलती रहती है। मैं अपने क्लॉस्ट्रोफोबिया (बंद जगहों से डर) पर काबू पाने और नियमित रूप से हेलमेट पहनने का पूरा प्रयास करूंगा। ट्रैफिक अधिकारियों से मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि मैं अब से सभी नियमों का पालन करूंगा। मैं उन सभी बाइकर्स को सलाम करता हूं जो असुविधा के बावजूद हर समय हेलमेट पहनते हैं, क्योंकि यह हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है। सावधानी बेहतर है। एक बार फिर मैं वास्तव में माफी चाहता हूं। यह खबर भी पढ़ेंःघर पर रहना अच्छा लगता है…, प्रियंका ने दिखाए पति निक और बेटी मालती के साथ बिताए खास पल; साझा की तस्वीरें लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं सोहेल खान वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहेल खान 2024 में आई सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंग मैन में नजर आए थे। इसके अलावा फिल्मों में वो आखिरी बार साल 2019 में आई दबंग 3 में अतिथि भूमिका में दिखाई दिए थे। उसके बाद से वो लंबे वक्त से बड़े पर्दे से गायब हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:38 IST
सावधानी बेहतर है… , सोहेल खान ने बाइक चलाने वालों से की हेलमेट पहनने की अपील; ट्रैफिक अफसरों से मांगी माफी #Bollywood #Entertainment #National #SohailKhan #SohailKhanBikeRider #SohailKhanMovies #SohailKhanCareer #SohailKhanLastMovie #SohailKhanPost #SohailKhanPostForBikeRider #SohailKhanUrgesHelmet #SohailKhanTrafficRules #TrafficRules #SubahSamachar
