Salman Khan: अपनी वायरल तस्वीर पर सलमान ने दिया रिएक्शन, फैंस ने बढ़ती उम्र को लेकर जताई थी चिंता

कुछ दिनों पहले सलमान खान को लेकर इंटरनेट पर तब हलचल मच गई जब वह लंबे समय के बाद क्लीन शेव में नजर आएं। कई सोशल मीडिया यूजर्स को लगा की अभिनेता बूढ़े लग रहे हैं। वहीं, उनके प्रशंसक इसे लेकर निराश और चिंतित दिखें और यह बात हजम नहीं कर पा रहे थे कि सच में सलमान की उम्र बढ़ रही है। चूंकि, सलमान अपनी फिटनेस और हैंडसम लुक के लिए जाने जाते हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया। हाल ही में अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता ने अपनी वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा वायरल तस्वीर को लेकर कही ये बात सलमान खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि वह नींद की कमी की वजह से ऐसे दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, "कभी 5-6 दिन ठीक से नहीं सोता, तो लोग फोटो डाल के बोल देते हैं, लेकिन मैं उन्हें दिखाना चाहता था कि अभी भी है।” इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:Sikandar Trailer Launch:'पापा, कटप्पा', सलमान ने पिता सलीम खान से खास अंदाज में कराया सत्यराज का परिचय 'सिकंदर' की शूटिंग में टूट गई थीं पसलियां सिकंदर की शूटिंग के दौरान सलमान खान की दो पसलियां टूट गई थीं। उन्होंने इवेंट के दौरान खुलासा किया कि निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने उन्हें इसके बाद भी जोर दिया और उन्हें 14 घंटे लंबी शिफ्ट करनी पड़ी। उन्होंने कहा, "मुरुगदास ने मुझे एक्शन सीक्वेंस में भी डाला। जब मुश्किलें आती हैं, तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं।" इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:Salman Khan:सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद कहां चले सलमान एयरपोर्ट पर साथ नजर आईं खास दोस्त रश्मिका और अपनी उम्र के अंतर पर भी दिया रिएक्शन इस दौरान अभिनेता ने अपने और रश्मिका मंदाना के 31 साल की उम्र के अंतर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सलमान ने कहा कि “सोशल मीडिया वाले आज कल पीछे पड़ जाते हैं। अब लोग कह रहे हैं कि अभिनेत्री और मुझमें 31 साल का गैप है। अरे जब अभिनेत्री को दिक्कत नहीं है। अभिनेत्री के पिता को दिक्कत नहीं है, तो तुमको क्यों दिक्कत है कल जब उसकी शादी हो जाएगी और उसके बच्चे होंगे और बड़ी स्टार बन जाएगी, इसके बावजूद वह काम करना जारी रखेगी” सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 08:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Salman Khan: अपनी वायरल तस्वीर पर सलमान ने दिया रिएक्शन, फैंस ने बढ़ती उम्र को लेकर जताई थी चिंता #Bollywood #Entertainment #National #SalmanKhan #SalmanKhanViralPics #Sikandar #SubahSamachar