Salman Khan: बिना नाम लिए 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप को सलमान ने दिया मुंहतोड़ जवाब! बोले- बकवास कर रहे…
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 में होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। शो के वीकएंड वार में अभिनेता ने दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया। बीते दिनों डायरेक्टर ने सलमान पर टिप्पणी की थी। अब सलमान की प्रतिक्रिया को इसी बात से जोड़ा जा रहा है। जानिए पूरी बात। 'आजकल निशाना बना रहे हैं' सलमान खान ने बिग बॉस 19 के वीकएंड वार में किसी का नाम लिए बिना प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जो लोग कभी मेरे साथ जुड़े थे, वे भी आजकल मुझे निशाना बना रहे हैं। जिन लोगों से मेरे संबंध थे, यहां तक कि जो लोग कभी मेरी तारीफ करते थे, वे भी अब तरह-तरह की बकवास कर रहे हैं। आजकल लोग पॉडकास्ट पर जाकर बकवास करते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके पास करने के लिए कुछ बेहतर नहीं है। अब इस बात को अभिनव कश्यप से जोड़ा जा रहा है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। View this post on Instagram A post shared by @bb19xedits प्रतियोगियों से की अपील आगे उन्होंने बिग बॉस 19 के प्रतियोगियों सेकहा, मेरा सभी से एक ही अनुरोध है कि कुछ काम करें। चाहे आप कैसा भी महसूस करें, चाहे आप किसी भी स्थिति से गुजर रहे हों, आपको उठना होगा, स्नान करना होगा और काम पर जाना होगा। यह खबर भी पढ़ें:Leonardo DiCaprio:एजेंट ने लियोनार्डो के नाम को बताया अनोखा, कर डाली बदलने की पेशकश; अभिनेता ने सुनाया किस्सा आखिर अभिनव कश्यप ने क्या कहा अभिनव कश्यप स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने कहा, "सलमान कभी भी इसमें शामिल नहीं होते। उन्हें अभिनय में भी कोई दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 सालसे नहीं है। वह काम पर आकर एक एहसान करते हैं। वह एक सेलिब्रिटी होने की ताकत में ज्यादा विश्वास करते हैं, लेकिन उन्हें अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह एक गुंडा हैं। दबंग से पहले मुझे इस बारे में पता नहीं था। सलमान बदतमीज हैं, गंदा इंसान हैं। इसी के बाद से विवाद बढ़ गया है। दबंग फिल्म में साथ किया था काम साल 2010 में आई फिल्म दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था। इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 13:31 IST
Salman Khan: बिना नाम लिए 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप को सलमान ने दिया मुंहतोड़ जवाब! बोले- बकवास कर रहे… #Bollywood #Entertainment #National #SalmanKhan #AbhinavKashyap #BiggBoss19 #DabanggDirectorAbhinavKashyap #SubahSamachar