Chamba News: वाॅलीबाल प्रतियोगिता में सलूणी की टीम रही विजेता

सलूणी (चंबा)। चुराही नाटी के साथ ग्राम पंचायत सिंग्गाधार के गांव थाडल में आयोजित दो दिवसीय जातर मेला संपन्न हुआ। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र चुराह से आए चुराही कलाकारों के कदम से कदम मिलाकर ग्रामीणों ने भी जमकर नृत्य प्रस्तुत किया। जातर मेले के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिता वाॅलीबाल प्रतियोगिता की विजेता सलूणी की टीम रही। टीम को 3100 रुपये नकद और ट्राॅफी दी गई। उपविजेता रही बरोटी की टीम को 2100 रुपये नगद पुरस्कार और ट्राॅफी दी गई। रस्साकशी प्रतियोगिता में एनएचपीसी बरोटी की टीम विजेता और बंजवाड़ की टीम उपविजेता रही। म्यूजिकल रेस में सुषमा प्रथम और रितु द्वितीय स्थान पर रही। जातर मेले के समापन अवसर पर डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने बीते वर्ष जातर मेले कमेटी के आग्रह पर स्टेज निर्माण के लिए विधायक से दिए दो लाख से निर्मित स्टेज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही विधायक ने सियूल नदी पर फुटब्रिज का भी लोकार्पण किया। विधायक ने अपनी ओर से शीतला माता कमेटी बरोटी को 21 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की। सियूल नदी पर एनएचपीसी और लोक निर्माण विभाग द्वारा बड़ा ब्रिज बनाने की भी विधायक ने घोषणा की। साथ ही क्षेत्र के लिए एचआरटीसी की बस सेवा आरंभ करने की भी विधायक ने घोषणा की। इस मौके पर बीजेपी मंडलाध्यक्ष मदन ठाकुर, कमेटी अध्यक्ष पाछो राम, ब्यास देव, संजय कुमार, हेमा देवी, किशोरी लाल समेत अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: वाॅलीबाल प्रतियोगिता में सलूणी की टीम रही विजेता #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar