Baghpat News: शिक्षण संस्थाओं में नेता जी को नमन किया
फोटो संख्या 8बड़ौत/बिनौली। शिक्षण संस्थाओं में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज मेें डायरेक्टर उपेन्द्र चौधरी, प्रधानाचार्य राजीव तोमर, कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य अजय शर्मा, वनस्थली पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर संजय जैन, हर्षित जैन, प्रधानाचार्य रणवीर सिहं, जेपी पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर गौरव शर्मा, अभिषेक शर्मा, निर्देशिका शरण शर्मा, मांउट लिटरा स्कूल में संस्थापक हंसकुमार जैन, डायरेक्टर बिजेन्द्र जैन, एल्पाइन पब्लिक स्कूल जिवाना गेट, एल्पाइन पब्लिक स्कूल लूंब, एससी बोस पब्लिक स्कूल के अलावा जनता वैदिक डिग्री कॉलेज, दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के अलावा अन्य स्कूलों व तहसील प्रांगण में भाजपा नेता राकेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में नेताजी सुभाषचन्द बोस की 126वीं जंयती मनाई गई। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी नेताजी की जंयती मनाई। जिवाना गुलियान के गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल में निदेशक डॉ. अनिल आर्य ने कहा कि कहा कि नेता जी ऐसे इंसान थे, जिन्होंने न केवल राजनीतिक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन का मार्ग प्रशस्त किया बल्कि खुद सैनिक की वर्दी पहन कर स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. बलजीत सिंह आर्य, डॉ. सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डॉ. राजीव खोखर, उपप्रधानाचार्य सुशील वत्स, नितिन शर्मा, नैना गुप्ता, सुनीता धामा, सुमित चौहान, वैभव जैन आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा बुढेड़ा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य चौधरी कृष्णपाल सिंह, ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज, विक्टोरिया पब्लिक स्कूल अंगदपुर जौहड़ी, मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ स्कूल बिनौली, ओमेगा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:22 IST
Baghpat News: शिक्षण संस्थाओं में नेता जी को नमन किया #SaluteToTheLeaderInEducationalInstitutions #SubahSamachar