Konstas-Kohli: 'मेरा परिवार कोहली को पसंद करता है, वह मेरे आदर्श हैं', भारतीयों से भिड़ने के बाद बोले कोंस्टास

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ टक्कर के बाद उनके साथ हुई अपनी बातचीत का खुलासा किया है। कोंस्टास ने कोहली को अपना आदर्श बताया है और कहा कि वह बचपन से उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि उनका पूरा परिवार कोहली से बेहद प्यार करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2025, 10:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Konstas-Kohli: 'मेरा परिवार कोहली को पसंद करता है, वह मेरे आदर्श हैं', भारतीयों से भिड़ने के बाद बोले कोंस्टास #CricketNews #International #SamKonstasOnViratKohli #KonstasFamilyLovesKohli #KohliKonstasIdol #SamKonstas #ViratKohli #KonstasKohliFight #SubahSamachar