Basti News: समाधान दिवस में राजस्व मामलों की भरमार,ज्यादातर में मिला आश्वासन
समाधान दिवस में पिलाई गई आश्वासन की घुट्टीबस्ती। जिले के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व के मामले अधिक आए। अधिकतर फरियादियों को आश्वासन की घुट्टी पिलाकर विदा कर दिया गया। कुल 33 मामले आए, जिसमें से आठ का निस्तारण किया गया। इस दौरान मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि ऐसे प्रकरण भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित किया जाए। निस्तारण के बाद अगर फिर से कोई गड़बड़ी होती है तो संबंधित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। रूधौली थाने पर थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार केशरी नंदन त्रिपाठी ने किया। इस दौरान राजस्व से जुड़े कुल दस मामले आए और संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार, एसएसआई मिथिलेश कुमार मिश्रा, कानूनगो विजय प्रताप यादव, लेखपाल अजय वर्मा व अन्य मौजूद रहे। हर्रैया थाने पर नायब तहसीलदार सदर शौकत अली और प्रभारी महिला निरीक्षक अनीता यादव ने जन सुनवाई की। कुल आठ मामले आए, जिसमें तीन मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई। इनमें सिर्फ एक मामला पुलिस से संबंधित रहा। पैकोलिया थाना पर एसएसआई मृगेंद्र नाथ तिवारी ने आठ मामलों में सुनवाई कर एक का निस्तारण मौके पर किया। विक्रमजोत प्रतिनिधि के मुताबिक छावनी थाने पर थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने जन सुनवाई की। कुल पांच मामले आए और दो का मौके पर निस्तारण किया जा सका। कोतवाली, पुरानी बस्ती, मुंडेरवा समेत अन्य सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सोनहा प्रतिनिधि के मुताबिक नायब तहसीलदार भानपुर अजीत कुमार सिंह के अध्यक्षता में सुनवाई के दौरान दो मामले राजस्व से संबंधित आए। दोनों मामलों को निस्तारण कर दिया गया। अपराध निरीक्षक भगवान सिंह, उपनिरीक्षक दयानंद यादव, दीवान विनय कुमार सिंह, मुंशी सुनील कुमार व कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
Basti News: समाधान दिवस में राजस्व मामलों की भरमार,ज्यादातर में मिला आश्वासन #SamadhanDiwasOrganised #SubahSamachar