समाधान दिवस: वाराणसी के तीनों तहसीलों में 396 मामलों में से महज 19 का निस्तारण, सबसे ज्यादा मामले राजस्व के
जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। पिंडरा तहसील में डीएम सत्येंद्र कुमार अचानक पहुंच गए। कुछ देर फरियादियों की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभाग व अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। फरियादियों की संख्या और समस्याओं को देख डीएम नाराज हुए और राजस्व कर्मियों को फटाकारा। साथ ही कहा कि सबसे अधिक मामले राजस्व विभाग के आ रहे, निस्तारण करें नहीं तो कार्रवाई होगी। तीनों तहसीलों में 396 मामलों में से 19 का ही समाधान हो पाया। पिंडरा में डीएम के समक्ष ढोढईपुर निवासी भैया राम ने शिकायत की। पत्नी सावित्री देवी के नाम वैधानिक अंश का दो तिहाई हिस्सा बैनामा लिया, लेकिन त्रुटिवश खतौनी में एक तिहाई अंश ही चढ़ पाया। एसडीएम ने एक घंटे में ही गलत अंश निर्धारण को सही कराते हुए फरियादी को खतौनी उपलब्ध कराई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:51 IST
समाधान दिवस: वाराणसी के तीनों तहसीलों में 396 मामलों में से महज 19 का निस्तारण, सबसे ज्यादा मामले राजस्व के #CityStates #Varanasi #SamadhanDiwasUp #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar