Varanasi News Today: सपा-कांग्रेस जिलाध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट, देह व्यापार में 9 महिलाओं समेत 17 पर FIR
Varanasi News in Hindi:चितईपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद गेट के पास एसएस पैलेस होटल में देह व्यापार के आरोप में 9 महिलाओं समेत 17 के खिलाफ एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार की तहरीर पर बुधवार को चितईपुर थाने में केस दर्ज किया गया। आरोपी महिलाएं उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल और लखनऊ की रहने वाली हैं। एसीपी भेलूपुर ने बताया कि इंदिरा नगर निवासी मकान मालिक राकेश मिश्रा, सैयदराजा निवासी दिनेश चौहान, कौशांबी के नेवादा निवासी नितिन अग्रहरी, मिर्जापुर के भरोना निवासी अंकित चौहान, भक्तिनगर पांडेयपुर निवासी सिद्धार्थ सिंह, अयोध्या के बहोरीपुर निवासी दीपक, गाजीपुर के सुहवल निवासी रोहित कुमार, बिहार गया के बरसौना निवासी रामाशीष कुमार पर केस दर्ज किया गया है। सपा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए पुलिस ने सपा, कांग्रेस नेताओं को शांति व्यवस्था में खलल डालने की आशंका में बुधवार की रात हाउस अरेस्ट किया। लोहता पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान और लहरतारा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल को मंडुवाडीह इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा ने हाउस अरेस्ट किया। इस बीच नेताओं ने कहा कि हर बार प्रधानमंत्री आगमन पर हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर प्रहार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 10:12 IST
Varanasi News Today: सपा-कांग्रेस जिलाध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट, देह व्यापार में 9 महिलाओं समेत 17 पर FIR #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #UpCrimeNews #SubahSamachar