Prayagraj : अटाला बवाल के आरोपी जावेद से जेल में मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

जून में हुए अटाला हिंसा के आरोपी जावेद पंप को जेल में बंद किए जाने को लेकर सपा ने सरकार को घेरा है। नेताओं का कहना है कि जावेद एक समाजसेवी हैं और उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया है, जो देवरिया जेल में बंद जावेद से मिलेगा। जून में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ करने के साथ आग लगा दी थी, जिसमें काफी नुकसान हुआ था। इसकी वजह से कई दिनों तक तनाव बना रहा। मुख्य आरोपी जावेद पंप को देवरिया जेल में रखा गया है। इसके अलावा पीडीए ने जावेद का घर भी ढहा दिया था। इस घटना को लेकर सपाइयों ने उस समय भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने अब प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रयागराज के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, विधायक संदीप सिंह पटेल एवं देवरिया के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ.दिलीप यादव को शामिल किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : अटाला बवाल के आरोपी जावेद से जेल में मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल #CityStates #Prayagraj #JavedPump #JavedPumpPrayagraj #AtalaBawal #SubahSamachar