SKIMVB Result: समस्त केरल सार्वजनिक परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Samastha Kerala Public Exam 2025: समस्त केरल इस्लाम मठ विद्याभ्यास बोर्ड (SKIMVB) ने आज 15 मार्च को सार्वजनिक परीक्षा 2025 के लिए SKIMVB परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो भी छात्र कक्षा 5, 7 10 और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट result.samastha.info. पर जाकर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने पंजीकरण नंबर का उपयोग करके कक्षा 5, 7, 10 और 12 के लिए अपना समस्त परिणाम 2025 डाउनलोड करना होगा। समस्त केरल पब्लिक परीक्षा 2025 के परिणाम में छात्र का नाम, रोल नंबर, कुल अंक, सिद्धांत और व्यावहारिक में प्राप्त अंक, विषय का नाम और परिणाम की स्थिति जैसे विवरण शामिल होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 14:07 IST
SKIMVB Result: समस्त केरल सार्वजनिक परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट #Education #National #SkimvbResult #SamasthaKeralaPublic #SubahSamachar